किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की मांग

खाद दुकानदार किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे है

By RAJEEV KUMAR JHA | January 8, 2026 7:16 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने प्रभारी डीएम को एक मांग पत्र समर्पित किया. डीएम को समर्पित मांग पत्र में कहा गया है कि जिले भर में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जाए. किसानों को सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कराया जाय. कहा कि खाद दुकानदार किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे है. यूरिया, डीएपी, पोटाश और मिक्सर में अनाप-शनाप दाम वसूल किया जा रहा है. जो किसान निर्धारित मूल्य पर खाद की मांग करते हैं. उन्हें खाद नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है