जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 22, 2025 6:53 PM

सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण खासकर गर्भवती महिला व प्रसूति मरीजों को काफी परेशानी होती है. इधर सरायगढ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, लौकहा पंचायत के मुखिया महारानी देवी, ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, झिलाडुमरी पंचायत के मुखिया फुल कुमारी देवी, मुरली पंचायत के मुखिया हरिहर देवी, लालगंज पंचायत के मुखिया प्रभा यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सांसद, विधायक, डीएम और सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में महिला चिकित्सक का पदस्थापित कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है