पंचायत सरकार भवन को लेकर गहराया विवाद, आदिवासी समुदाय ने लगाया जमीन पर कब्जे का आरोप

प्रशासनिक उपेक्षा और देखरेख के अभाव में स्कूल धीरे-धीरे बंद हो गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | April 4, 2025 6:14 PM

जदिया. थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत अंतर्गत हरिनहा वार्ड संख्या 09 में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है. गुरुवार को आदिवासी समुदाय सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को बाधित कर दिया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि भवन का निर्माण जिस जमीन पर कराया जा रहा है, वह आदिवासी आवासीय हाई स्कूल हरिनहा की भूमि है, जिसका क्षेत्रफल करीब 05 एकड़ 14 डिसमिल है. ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन वर्षों पहले स्कूल संचालन के लिए चिह्नित की गई थी और दो दशक पहले तक यहां स्कूल भी संचालित था. लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा और देखरेख के अभाव में स्कूल धीरे-धीरे बंद हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना ग्रामसभा की सहमति के इस जमीन को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चयनित कर दिया और उसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया, जो कि पूरी तरह से नीति विरुद्ध है. ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एओसी) की वैधता पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब जांच कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है