बकरी व्यवसायी से अपराधियों ने लूटा 55 हजार

पीटकर किया जख्मी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | May 27, 2025 6:58 PM

पीटकर किया जख्मी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के भूड़ा में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर मंगलवार को बकरी व्यवसायी पर हमला कर दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने 55 हजार रुपये लूट लिया. अपराधियों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया. घायल व्यापारी पर जब आसपास के लोग एवं राहगीरों की नजर पड़ी तो उसे गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. जख्मी व्यापारी की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया मिलिक वार्ड 13 निवासी मो इदरीश के 40 वर्षीय पुत्र मो जब्बार उद्दीन के रूप में हुई है. घटना के संबंध में जख्मी व्यापारी मो जब्बार उद्दीन ने बताया कि वह मुख्य बाजार के मेला ग्राउंड स्थित मवेशी हाट में ऑटो से कुर्बानी का बकरा बेच कर वापस बाइक से अपने घर कटैया मिलिक लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर स्थित आईटीआई कॉलेज से पश्चिम मिक्चर प्लांट के बीच में पुल से आगे मोड़ के पास एनएच 327ई पर बिना नंबर की पल्सर और अपाची दो बाइक सवार अज्ञात हथियार लेश पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका लिया. जिसके बाद अज्ञात अपराधियों ने 55 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया. वही बंदूक के बट और रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और अन्य पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां जख्मी से घटना के बारे में जानकारी लिया. जख्मी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर से ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस फिर त्रिवेणीगंज की ओर ही लौटे हैं. वहीं जख्मी के साथ अस्पताल पहुंचे सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 50 से 55 हजार रुपये के बीच लूट की बात सामने आ रही है. घटना में दो बाइक पर पांच अपराधियों के शामिल होने की बात बताई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है