कट्टा व बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
कट्टा व बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
सरायगढ़. अवैध हथियार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में भपटियाही थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रजेश दूबे द्वारा मुरली संस्कृत विद्यालय के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान भूपेन्द्र झा, मुरली वार्ड नंबर 10, भपटियाही के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पास से एक देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में बदमाश घूम रहा है. सूचना के आलोक में मुरली संस्कृत विद्यालय के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में बाइक से आ रहे भूपेन्द्र झा को रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद हुआ. इस संबंध में भपटियाही थाना में कांड दर्ज कर विधिसम्मत अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है. उक्त कार्रवाई के दौरान पीटीसी धर्मेन्द्र साह और थाना रिजर्व सशस्त्र बल के जवान मुख्य रूप से शामिल थे. पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
