क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन, 144 लाभार्थियों के बीच ऋण का किया गया वितरण

क्रेडिट कैंप में कुल 53 सदस्य उपस्थित हुए

By RAJEEV KUMAR JHA | March 13, 2025 6:26 PM

सुपौल जिला उद्योग केंद्र सभागार में एसएलबीसी पटना, वित्त विभाग एवं उद्योग विभाग पटना के निर्देशानुसार क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बैंकों के प्रतिनिधी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने सरकार की विभिन्न स्कीमों और योजनाओं पर बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की. इसमें पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और केनरा बैंक के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई. जबकि भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया गया. सभी बैंकों से यह आग्रह किया गया कि 20 मार्च से पहले निर्धारित लक्ष्य की 100 प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें. क्रेडिट कैंप में कुल 53 सदस्य उपस्थित हुए और इस सप्ताह में 144 लाभार्थियों के बीच 3.70 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. इसमें मुख्य रूप से पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम), पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना), मुद्रा योजना और अन्य रिटेल उत्पाद शामिल थे. उक्त कैंप का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अधिकतम लोगों तक पहुंचाना और जिला के ऋण जमा अनुपात को 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाना था. कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रबंधक मनोज कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार, डीडीएम नाबार्ड, मो नयाज सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है