बाइक सवार दंपत्ति ने पिकअप में मारी ठोकर, पत्नी की मौत, पति गंभीर
ठोकर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए
त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज – जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर नप क्षेत्र के शिरिपुर बिशनपुर स्कूल से पूरव हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की देर संध्या तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर अज्ञात पिकअप से टकरा गयी. इस घटना में पति-पत्नी जख्मी हो गये. जिन्हें राहगीरों द्वारा ईलाज हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकत्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुई बेहतर ईलाज हेतु मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन,बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान पत्नी अमीरका कुमारी कि मौत रास्ते में हो गई. जबकि उनके पति मधेपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतका की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के बिसुनिया वार्ड नंबर 07 निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार की पत्नी 19 वर्षीया अमीरका कुमारी के रूप में हुई. घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अजय कुमार अपने पत्नी का फार्म अनुपलाल यादव महाविद्यालय में भरा कर पुनः बाइक से घर जा रहे थे. तभी नप क्षेत्र के शिरिपुर बिशनपुर स्कूल से पूरव हनुमान मंदिर के समीप पास अज्ञात पिकअप वैन में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए. राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उनकी पत्नी कि जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मालमले कि छानबीन में जुट गई है. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
