आवास योजना को भ्रष्टाचार मुक्त करने में करें सहयोग : बीडीओ
आवास योजना के नाम पर किसी को भी रिश्वत न दें
निर्मली. मरौना बीडीओ रचना भारतीय ने ग्राम पंचायत कदमहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास सर्वे में जोड़े गए नामों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सत्यापन कार्य में लगे कर्मियों को विभागीय निर्देशों के अनुसार पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि वे किसी भी बिचौलिये के झांसे में न आएं. आवास योजना के नाम पर किसी को भी रिश्वत न दें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवास योजना के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना दें. आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर प्रखंड में आवास योजना को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें. ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
