संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बैठक में आगामी 20 मार्च को होने वाले बैठक की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 17, 2025 6:35 PM

सरायगढ़ विश्वनाथ इंटर कॉलेज भपटियाही में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आगामी 20 मार्च को शाहपुर नहर चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें बिहार प्रदेश के सह प्रभारी मो शाहनवाज आलम और जिला प्रभारी तारानंद सदा सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को विस्तार और मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में आगामी 20 मार्च को होने वाले बैठक की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की गई. बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो सूर्यनारायण मेहता, लक्ष्मी प्रसाद यादव, भूपेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, मोती राम, व्यासदेव साह, सुदेश्वर यादव, श्याम लोचन पांडे, महेंद्र यादव, सावित्री देवी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है