28 को सुपौल में कांग्रेस युवा नेता कन्हैया कुमार करेंगे यात्रा

प्रेस वार्ता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने भी संबोधित किया

By RAJEEV KUMAR JHA | March 26, 2025 6:12 PM

सुपौल. आज से 20 वर्ष पहले एनडीए गठबंधन ने बिहार की जनता को रोजगार एवं पलायन रोकने का झांसा देकर सत्ता पर काबिज हुई थी. 20 वर्ष बीतने के बाद भी रोजगार के लिए पलायन की स्थिति बद से बदतर हो गई है. उक्त बातें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ईं चुनचुन कुमार ने बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज बिहार से बाहर जाने वाली कोई भी यात्री चाहे ट्रेन हो या बस, सभी ठूस-ठूस कर भरा रहता है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए जनता का हित सर्वोपरि है. जब तक बिहार में रोजगार सृजन नहीं होगा, उद्योग धंधे स्थापित नहीं होंगे, तब तक पलायन रुकने वाला नहीं है और बिहार का बेहतर भविष्य नहीं हो सकता. कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ गांधी आश्रम चंपारण से बिहार के सभी जिलों में युवा नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में जन जागरण व निकम्मी सरकार को उखाड़ने के लिए पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित की है. इसी कार्यक्रम के तहत 28 मार्च को सुपौल जिला होकर यात्रा गुजरेगी. जो 8:30 बजे ध्वज को सलामी देकर डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होगी एवं सुपौल जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए पथरा चौक के पास समीप समाप्त होगी. बताया कि 28 मार्च को दिन के 1:00 बजे विलियम्स उच्च विद्यालय में युवा नेता डॉ कन्हैया कुमार की प्रेस वार्ता भी होगी. उन्होंने जिले के तमाम छात्र, नौजवान, बेरोजगार आदि लोगों से बड़ी संख्या में पदयात्रा में शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की. प्रेस वार्ता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है