कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, संगठन की मजबूती का लिया संकल्प

By RAJEEV KUMAR JHA | April 12, 2025 6:32 PM

– नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, संगठन की मजबूती का लिया संकल्प सुपौल. जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता का अभिनंदन समारोह सह पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने किया. समारोह में पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बैठक में सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने दोनों का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष दोनों ही अनुभवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी है. संपूर्ण समर्पण की भावना से सदैव पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन पंचायत स्तर तक मजबूती और अधिक सक्रिय एवं मजबूत होगा. वक्ताओं ने निवर्तमान अध्यक्ष के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापन किया. कहा कि उन्होंने बड़े ही तत्परता के साथ कांग्रेस संगठन की सेवा की और सफलता पूर्वक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया. इसके लिए कांग्रेसजन उनके प्रति आभार व्यक्त किया. जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष ने करतल ध्वनि के बीच अपना प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष को प्रदान किया. अपने संबोधन में अध्यक्ष द्वय ने सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सदैव संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. इस समारोह में वंशमणि सिंह, जय प्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, रमेश प्रसाद यादव, सूर्यनारायण यादव, नरेश कुमार मिश्र, गोपाल झा, सुभाष प्रसाद सिंह, शिवनंदन यादव, महेश पांडेय, सगीर आलम, महेश प्रसाद यादव, मो उस्मान, मो जमील अनवर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, सच्चिदानंद यादव, कौशल यादव, जगदीश विश्वास, अमरनाथ झा, सावित्री देवी, लक्ष्मण झा, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है