पत्नी के अपहरण की शिकायत

सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी वार्ड नंबर 05 निवासी लक्ष्मण मुखिया ने थाना में आवेदन देकर पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 12, 2025 7:16 PM

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी वार्ड नंबर 05 निवासी लक्ष्मण मुखिया ने थाना में आवेदन देकर पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में श्री मुखिया ने कहा है कि उसकी पत्नी को उनकी अनुपस्थिति में कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. बताया कि मंगलवार को वे सरकारी सेवा में शिक्षक के पद पर उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा बभनगामा अंदौली में कार्यरत था. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उसकी पत्नी को उसके ही वार्ड के रहने वाले एक युवक के साथ देखा गया. बताया कि अपहरणकर्ता उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है