पछुआ हवा व बढ़ती ठंड ने आमलोगों की बढायी मुश्किलें

अनुमंडल क्षेत्र में लगातार चल रही पछुवा हवा और बढ़ती ठंड ने आमलोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 22, 2025 6:55 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में लगातार चल रही पछुवा हवा और बढ़ती ठंड ने आमलोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सोमवार को दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर और अधिक बढ़ गया. जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. ठंड और ठिठुरन के चलते सुबह-शाम सड़कों पर आवाजाही भी कम देखी गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक न तो अंचल प्रशासन और न ही नगर पंचायत निर्मली प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था की गयी है. गरीब, मजदूर और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से जल्द अलाव की व्यवस्था करने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है, ताकि राहत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है