टीएलएम मेला में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया जौहर
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान एवं रिकॉर्डिंग डांस संगीत शिक्षक साजन कुमार के निर्देशन में किया गया
प्रतापगंज. सीआरसी प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज के प्रांगण में शुक्रवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल, प्लस टू एसभीके गर्ल्स हाई स्कूल, सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय सुरीयारी, मध्य विद्यालय इस्लामपुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज बाजार, प्राथमिक विद्यालय राम टोला प्रतापगंज, लहोटिया दास टोला एवं मध्य विद्यालय प्रतापगंज कुल 10 विद्यालय के वर्ग 4 से वर्ग आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के प्रचार डॉ अजय कुमार यादव, आईएमपीएस के प्राचार्य अभिषेक कुमार सिंह, सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण देव रजक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान एवं रिकॉर्डिंग डांस संगीत शिक्षक साजन कुमार के निर्देशन में किया गया. तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने इस अवसर पर कहा बच्चे जहां राष्ट्र निर्माता है. देश की भविष्य है. वहीं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उनके मार्गदर्शन कर सही दिशा एवं नेतृत्व प्रदान करते हैं. इसके बाद टीएलएम मेला का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया. सभी स्कूल के बच्चे अपने अपने स्टॉल पर अपने थीम के अनुसार प्रेजेंटेशन पदाधिकारी के सामने रख रहे थे. निर्णायक मंडली में बीडीओ, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आईएमपीएस के प्रचार अभिषेक कुमार सिंह अवलोकन के बाद अपना निर्णय सुनाएं. जिसमें प्रथम प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगज, द्वितीय स्थान एसभी के प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापगंज, तृतीय स्थान सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय ने प्राप्त किया. मंच संचालन गोविंद कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
