मवि सातनपट्टी के बच्चे गये परिभ्रमण पर
पंचायत के पूर्व मुखिया श्री पासवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है
रतनपुर. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सातनपट्टी के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक परिभ्रमण दल रवाना हो गया. विद्यालय के अध्यक्ष सह उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र पासवान, प्रधानाध्यापक रविन्द्र राम, शिक्षक मो अमनतुल्लाह अंसारी, पिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी, बीबी नजीना प्रवीण, सचिव राजकुमारी देवी, समाजसेवी विनोद यादव आदि ने हरी झंडी दिखाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल 60 विद्यार्थियों को मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर मंदिर एवं रेलवे कारखाना का भ्रमण कराया जाएगा. साथ ही गणपतगंज के पेरुमल विष्णु मंदिर का भी भ्रमण कराया जाएगा. पंचायत के पूर्व मुखिया श्री पासवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है. साथ ही उन्हें प्रमुख स्थलों के बारे में जानकारी मिलती है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
