छठ व्रतियों ने की समाज में सुख समृद्धि व शांति की कामना

चार दिवसीय चैती छठ पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 4, 2025 7:17 PM

छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में शुक्रवार को आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हो गया. छठव्रतियों द्वारा आंगन, दरवाजे अथवा छत पर वैकल्पिक तालाब का निर्माण कर आस्था व श्रद्धा के साथ छठ पूजा की गई. प्रातःकाल पूजा स्थल पर स्नान पवित्र होकर पहुंचे श्रद्धालु नर-नारियों ने अर्घ देकर परिवार व समाज में सुख समृद्धि व शांति की कामना की. इस दौरान उमंग व उत्साह के बीच स्थल पर रौनक बनी रही. चार दिवसीय चैती छठ पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर एनके सुशील, सोनू कुमार, स्नेहा कुमारी, रिम्मी कुमारी, ब्रह्मानंद ठाकुर, शंभू कुमार, शंकर ठाकुर, अर्चना देवी, उषा देवी, मिथुन ठाकुर, कुंदन कुमार, शंभू ठाकुर, अमित ठाकुर, सुमित ठाकुर, राजू ठाकुर, सुशील ठाकुर, अक्षय, हर्ष, कुक्कू, जानू, रुद्र, टिंकू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है