15 से अधिक बाइक चालकों से काटा गया चालान
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है
राघोपुर. पुलिस ने शनिवार की शाम एवं रविवार सुबह बाइक चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के नेतृत्व में सिमराही मैन चौक, गणपतगंज बाजार और किसान चौक पर चलाया गया. अभियान के दौरान ट्रिपल लोडिंग एवं बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 15 से अधिक चालकों से ऑनलाइन चालान काटे गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते कहा कि बाइक चालक बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग के बाइक नहीं चलाएं. यह नियम केवल कानून पालन के लिए ही नहीं बल्कि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. अभियान के दौरान सिमराही मैन चौक पर पुअनि कैलाश राम सहित पुलिस बल मौजूद थे. गणपतगंज बाजार में पुअनि पुष्पांजय कुमार, पीटीसी सुधीर कुमार सिंह और किसान चौक पर पुअनि शिशुपाल रविदास के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
