सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र शुरू

मां दुर्गा की चित्र रखकर कलश स्थापन व पूजन किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | March 30, 2025 7:06 PM

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रविवार को पहली बार चैती नवरात्र को लेकर कलश की स्थापना की गई है. पंडित कुलानंद झा के सानिध्य में यजमान राजकुमार भगत ने विधि विधान पूर्वक कलश स्थापित कर पूजन कराया. मां दुर्गा की चित्र रखकर कलश स्थापन व पुजन किया गया है. चैती नवरात्र में कलश की स्थापना और सप्तशती का पाठ प्रारंभ होने से मुख्यालय बाजार में श्रद्धा व भक्तिभाव का माहौल बन गया है. पंडित श्री झा ने बताया कि चैती नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई. नवरात्र में प्रातःकाल सिर्फ सप्तशती का पाठ होगा. बताया कि वासंतिक नवरात्र का भी खास महत्व है. आदिशक्ति मां देवी दुर्गा के विभिन्न रुपों की पूजा अर्चना से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. इधर कई घरों में भी माता भक्त चैती नवरात्र को लेकर व्रत प्रारंभ किया है. जहां श्रद्धापूर्वक उपासना व पूजन से घर के लोग भक्तिभाव में डूब गए हैं. कलश स्थापन के मौके पर निर्मल कुमार सुशील, सोनू भगत, भूवन ठाकुर सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है