शिक्षिका ने वंचित समाज के बच्चों के बीच शिक्षा से जुड़ने का चलाया अभियान
उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों को दिए जा रहे प्रोत्साहन एवं कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी ने कोसी से विस्थापित बस्ती एनएच 27 स्पर पर बसे दलित महा -दलित एवं मुस्लिम परिवारों के बीच बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चे को अपने नजदीकी विद्यालय में निशुल्क एडमिशन करवाकर और सरकार द्वारा स्कूलों में निशुल्क पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. वहीं वंचित वर्ग की ऐसी बेटियां जिनकी उम्र 10 वर्ष हो और किसी कारण बस पढ़ाई नहीं करने पर उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं की से अवगत कराया गया. कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए रहने खाने एवं पाठ्य पुस्तक एवं पोशाक, छात्रवृत्ति आदि तमाम सुविधाएं दी जा रही है. जो बेटी होना बोझ नहीं वरदान है. उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों को दिए जा रहे प्रोत्साहन एवं कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी. उन्हें विद्यालय से जोड़कर शिक्षित और स्वावलंबी बनाने की सलाह दी. इस मौके पर रामानंद सादा, किसनी देवी, मो गुलशन, शंभू राम, सिकंदर कुमार, बेचनी कुमारी, बीबी रवीना खातून सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
