बांग्लादेश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का किया पुतला दहन
ऐसी घटना पाकिस्तान और बांग्लादेश में लगातार हो रही है. हिंदुओं का इन दो देशों में रहना असहज हो गया है
वीरपुर. बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक के साथ मारपीट कर जिन्दा जलाने की वारदात से आक्रोशित सनातनियों ने रविवार की शाम नगर के वार्ड संख्या 09 तिनकोनिया झील के समीप बांग्लादेश के कार्यवाहक राष्ट्रपति मो यूनुस का पुतला दहन किया. कार्यक्रम हिन्दू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पाकिस्तान व बंगलादेश के हिंदुओं को भारत लाने की मांगे की. आयोजित कार्यक्रम के मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय जैन, राजा अग्रवाल, कमल सिंह, पर्मेन्द्र कुमार, महंथ कुमारनन्द सरस्वती, बाबा कैलू दास, बाबा रघुवीर दास, सुशील कुमार यादव, किशुन भिंडवार के साथ साथ दर्जनों लोग मौजूद थे. नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिन्दू भाई को जिन्दा जला दिया गया. ऐसी घटना पाकिस्तान और बांग्लादेश में लगातार हो रही है. हिंदुओं का इन दो देशों में रहना असहज हो गया है. अब हिंदुओं की रक्षा का एकमात्र विकल्प है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत वापस लाया जाय. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय जैन ने बांग्लादेश की इस घटना को मानवता के लिए जघन्य अपराध बताया. कहा कि प्राथमिकी से काम नहीं चलेगा. पूरे देश से चुन चुनकर घुसपैठिये क़ो निकालने की जरुरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
