ब्राउन शुगर, हथियार व चोरी के सामान बरामद, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

By RAJEEV KUMAR JHA | April 4, 2025 6:09 PM

– गिरफ्तार महिला के पास से बरामद किया गया 204 ग्राम ब्राउन शुगर – एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी वीरपुर. थाना पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 204 ग्राम ब्राउन शुगर, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक सिलाई मशीन, लगभग 700 रुपये नकद समेत दो युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी वीरपुर थानाध्यक्ष कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने दी. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला बंगाल से बुर्का पहनकर एक बच्चे के साथ ब्राउन शुगर लेकर वीरपुर आ रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी और राजीव सहनी की टीम गठित की गई. टीम ने वीरपुर गोल चौक पर निगरानी शुरू की. हालांकि महिला ने वाहन बदलते हुए ऑटो से वीरपुर पहुंची, लेकिन पुलिस उसकी लगातार रेकी कर रही थी. जांच के दौरान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से दो पैकेट में कुल 204 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. महिला की पहचान बनैलीपट्टी पंचायत निवासी मलाइका खातून के रूप में हुई है. हथियार व चोरी का सामान बरामद, दो युवक गिरफ्तार वहीं दूसरे मामले में गुरुवार की रात वीरपुर-बादशाह चौक मार्ग पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं. तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने बादशाह चौक पर दोनों युवकों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक सिलाई मशीन, कुरकुरे से भरा बोरा और लगभग 700 रुपये नकद बरामद किए गए. पकड़े गए दोनों युवक नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 निवासी टीपू सुल्तान और अकबर हैं. पूछताछ में दोनों ने बुधवार रात बादशाह चौक स्थित एक शिवालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की. साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अकबर पहले भी जा चुका है जेल एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपित अकबर पहले भी हत्या और शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. जानकारी के अनुसार, अकबर वर्तमान बसंतपुर की उप प्रमुख बीबी आयशा का पुत्र है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, जब तक समाज विरोधी तत्वों का सफाया नहीं हो जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है