यूनिटी क्लब सिमराही की ओर अलाव की हुई व्यवस्था

कई स्थानों पर अलाव जलाया गया है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा

By RAJEEV KUMAR JHA | January 9, 2026 6:42 PM

राघोपुर. संपूर्ण इलाका इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. सिमराही क्षेत्र में शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीरों, ऑटो-रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को देखते हुए यूनिटी क्लब सिमराही द्वारा ठंड से बचाव के लिए विभिन्न प्रमुख स्थानों और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. क्लब के कार्यकर्ता लगातार इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं. यूनिटी क्लब के संरक्षण सदस्य ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने बताया कि कोई भी गरीब, रिक्शा चालक या राहगीर ठंड की चपेट में न आए. इसी उद्देश्य से कई स्थानों पर अलाव जलाया गया है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. यूनिटी क्लब सिमराही के अध्यक्ष विश्वजीत भगत ने बताया कि क्लब वर्ष 2014 से निरंतर सामाजिक कार्य करता आ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक दवाइयों की आपूर्ति, प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन, मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीजन वितरण किया गया. इसके अलावा हाल ही में अगलगी पीड़ितों के बीच राशन और कंबलों का वितरण भी किया गया है. उन्होंने कहा कि मानवता के नाते आगे भी जितना संभव होगा, संगठन द्वारा सेवा कार्य किए जाते रहेंगे. इस अवसर पर संस्था के कुंदन चौधरी, दिलीप पूर्वे, दीपक भगत, अविनाश साह, अकरम राजा, रिंकू भगत, कुंदन विवेक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है