बीएलओ व सुपरवाइजर को किया गया सम्मानित

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट स्थान मिला था दोनों को

By RAJEEV KUMAR JHA | December 24, 2025 6:58 PM

– मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट स्थान मिला था दोनों को सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय टीपीसी भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ की बैठक निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, बीडीओ अच्युतानंद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ को उपलब्ध कराए गए रंगीन वोटर लिस्ट में मतदाताओं के धुंधला फोटो को बदलकर नये फ्रेश फोटो लगवाने, मतदाताओं के नाम, गृह संख्या, उम्र लिंग में अशुद्धि, पिता और पति के नाम में अशुद्धि, महिला की जगह पुरुष का नाम और पुरुष के जगह महिला का नाम के नाम में अशुद्धि सहित विभिन्न प्रकार के त्रुटि को सुधार कर फॉर्म 8 भरकर सुपरवाइजर के पास 03 जनवरी 2026 तक जमा करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने एक मतदाता का दो-दो जगह पर नाम होने को लेकर भी सत्यापन कर उसे प्रपत्र 7 सुधार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ अच्युतानंद, बीएसओ चंडिकेश्वर झा, नित्यानंद भार्गव, सुपरवाइजर अनमोल भारती, बीएलओ राम रतन मंडल, मो. अब्दुल्ला, उमाकांत गामी, मो. जहीर, अब्दुल रऊफ, अनिल कुमार झा, नूनू झा, सदानंद कुमार, अरविंद कुमार, मो. कलीमुद्दीन, निरंजन कुमार, जयप्रकाश नारायण, रामेश्वर शर्मा, शिवकुमार रोशन, मो. सज्जाद, सत्यनारायण रजक, उपेंद्र यादव, शिवराम यादव, नितेश कुमार, अरुण कुमार, हरि ओम महतो सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है