जरूरतमंदों के बीच महिला राजद की ओर से कंबल वितरित
कार्यक्रम में राजद नेत्री ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया
त्रिवेणीगंज. अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए सोमवार को जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल किया गया. राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष डॉ कल्पना कुमारी के नेतृत्व में राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के वार्ड 08 स्थित महादलित टोला में 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम में राजद नेत्री ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया. इस अवसर पर राजद नेत्री डॉ कल्पना कुमारी ने कहा कि इन दिनों ठंड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में खुले स्थानों पर रहने वाले, गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कंबल वितरण किया गया है. कार्यक्रम के दौरान राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव बलवीर यादव, संतोष कुमार पासवान, राकेश कुमार, रामू यादव, सुनील कुमार, रंजन कुमार सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
