हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष ने कंबल, चूड़ा-गुड़ का किया वितरण
इस वर्ष 101 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों के बीच कंबल एवं चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया
सुपौल. हिंदू जागरण मंच नगर सुपौल के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को बरुआरी स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों के बीच कंबल व चूड़ा-गुड़ का वितरण किया. यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उनके माता-पिता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. श्री सिंह ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष अपने माता-पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. इसी भावना के तहत इस वर्ष 101 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों के बीच कंबल एवं चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल, परसरमा, परसौनी एवं जगतपुर के सभापति सुरेश्वर सिंह ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं. मौके पर हरेराम सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रभाकांत झा, कार्तिक सिंह, ज्योति सिंह, नरेश सिंह, कल्याण सिंह, रमेश सिंह, अंजनी सिंह, वीरेन्द्र झा, रेखा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
