भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन, विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 11, 2025 6:32 PM

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र स्थित पारख धर्मशाला में शुक्रवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार भिंडवार ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिनंदन भिंडवार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. वहीं उपस्थित वरीय कार्यकर्ताओं ने बैठक की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है. सभी सक्रिय सदस्य का दायित्व है कि एनडीए सरकार में एकजुट होकर भारी मतों से विजयी हासिल करें. यही हमारा लक्ष्य है. कार्यक्रम का मंच संचालन चन्द्रगुप्त मंडल ने किया. इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भूषण दिवाकर, सिकंदर सरदार, विजय कुमार विजय, बैद्यनाथ महेता, शम्भू कुमार सुमन, मोहन कुमार सिंह, अनिलचन्द्र वर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमार रमन, मंजू देवी, चन्द्रकला देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है