खैरदाहा नदी से बाइक बरामद, पुलिस कर रही जांच

पुलिस बाइक मालिक से पूछताछ कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 1, 2025 6:34 PM

सुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआरी स्थित खैरदाहा नदी से रविवार की अहले सुबह एक बाइक बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. नदी में बाइक मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी, जिससे लोगों के बीच किसी अप्रिय घटना की आशंका गहराने लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना लौकहा थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नदी से बाइक को बाहर निकलवाया. बरामद बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एम 6719 है. थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है और उन्हें सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे मछली के कारोबार से जुड़े हैं. हालांकि, बाइक नदी में कैसे पहुंची, इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस बाइक मालिक से पूछताछ कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है