Bihar Road Accident: बिहार में भयंकर रोड एक्सीडेंट, पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत, गाड़ी में 7 लोग थे सवार

Bihar Road Accident: सुपौल जिले में शुक्रवार की देर रात भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ. एक कार पर 7 लोग सवार थे. अचानक कार अनियंत्रित होने के कारण पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार 20 फीट गहरे पानी में गिर गई. इस हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

By Preeti Dayal | October 18, 2025 1:37 PM

Bihar Road Accident: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. एक कार जिस पर 7 लोग सवार थे, वह अचानक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद एक पुलिया के डिवाइडर से कार टकरा गई. देखते ही देखते कार 20 फीट गहरे पानी में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक की मौत हो गई. यह घटना जिले में परसरमा-बिहरा पथ के पास हुई.

तीनों मृतकों की हुई पहचान

तीनों मृतकों की पहचान सहरसा के नगर पंचायत नवहट्टा निवासी इंतेखाब उर्फ मीठे, उनकी पत्नी शाहिदा खातून और उनकी 4 साल की बेटी सोफिया प्रवीण के रूप में हुई है. इस हादसे में किसी तरह चार बच्चों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि इंतेखाब आलम अपने परिवार के साथ सुपौल जिले के झोलहनिया में छठी का भोज खाने शुक्रवार की देर शाम पहुंचे थे. लेकिन जब वे सब वहां से वापस सहरसा आ रहे थे, तभी सुपौल में ही रास्ते में यह दर्दनाक घटना घटी.

इस तरह हुआ हादसा

घटना के बारे में मृतक के साले के 12 साल के बेटे समीर ने बताया कि इंतेखाब उर्फ मीठे गाड़ी चला रहे थे. उनकी बेटी सोफिया गाड़ी में ड्राइवर सीट के बगल में बैठी थी. मीठे की पत्नी शाहिदा खातून और तीन बच्चे पीछे वाली सीट पर बैठे थे. परसरमा से बिहरा के बीच में सोफिया को नींद आने लगी. इसी दौरान मीठे आगे बैठी बच्ची को पीछे उठाकर उसकी मां को पकड़ा रहे थे. तभी गाड़ी की स्टीयरिंग अचानक तेजी से मुड़ गयी, गाड़ी मुड़ते ही छोटे पुलिया के डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई.

चार लोग सुरक्षित बचे

जैसे ही डिवाइडर से टकराकर गाड़ी नीचे गिरी, पीछे वाला डिक्की का गेट खुल गया. तभी किसी तरह चार लोग सुरक्षित बाहर निकल गये. गाड़ी लगभग 20 फीट पानी में गिरी थी, जिस कारण आगे बैठी सोफिया प्रवीण, इंतेखाब उर्फ मीठे और शाहिदा खातून की डूबने से मौत हो गई. समीर ने यह भी बताया कि एक ई-रिक्शा वाले को रोककर परिजनों को फोन किया. जिसके बाद महज आधे घंटे बाद तीनों शव को गाड़ी से निकलवाया गया.

मृतक के पिता क्या बोले?

मृतक के पिता मो. तस्सद्दु ने बताया कि लगभग 11:30 बजे रात की घटना है. समीर ने तीन और बच्चों को बचाया. मेरे बेट मीठे, बहू शाहिदा खातून और पोती सोफिया प्रवीण की गाड़ी में पानी भरने के कारण डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा तीनों शव को सुपौल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को तीनों शव सौंप दिया गया है.

Also Read: Bihar News: खेसारी लाल यादव के नॉमिनेशन में चोरों का बोलबाला, किसी के लाखों के चेन तो किसी का फोन ले उड़े