Bihar News: सुपौल में नदी में मिला लापता युवक का कटा हुआ सिर, धड़ की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मधुरा (किशनपुर) गांव निवासी प्रिंस कुमार ( 21) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने शव के टुकड़े कर तिलावे नदी में फेंक दिया.

By Rani Thakur | July 16, 2025 11:17 AM

Bihar News: सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मधुरा (किशनपुर) गांव निवासी प्रिंस कुमार ( 21) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने शव के टुकड़े कर तिलावे नदी में फेंक दिया.

घर से निकलने के बाद लापता

मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई 2025 को प्रिंस अपने मित्र नितीश कुमार और अजय चौधरी के साथ धरहरा गया था. उसके बाद से वह लापता था. परिजनों के अनुसार, रात 9:56 बजे अंतिम बार उसकी फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने खुद को सिमराही में बताया और अगले दिन पूजा कर लौटने की बात कही थी. अगले दिन सुबह से उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

हत्या के बाद शव गायब

प्राथमिक जांच में पता चला कि देवीपुर पंचायत के सुरजीत सादा ने अजय चौधरी को अपने घर बुलाया था.  यहां सुरजीत, उसके भाई संतोष सादा और अन्य सहयोगियों ने मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से तीनों युवकों पर हमला किया. इसके बाद तीनों को गायब कर दिया गया. परिजनों की शिकायत पर राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शव की तलाश में जुटी पुलिस

वीरपुर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ और एफएसएल टीम ने सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बुधवार सुबह तिलावे नदी से एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ, जिसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने शव के अन्य हिस्सों की तलाश और जांच तेज कर दी है. घटना स्थल पर राघोपुर के अलावा कई थानों की पुलिस तैनात रही. इस निर्मम घटना से इलाके में आक्रोश है और लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू हुआ सिक्स लेन सड़क का निर्माण, जाम की समस्या होगी छू-मंतर