भजन-कीर्तन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
आयोजन की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने की
सुपौल. रामनवमी के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति द्वारा एक भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन समिति की सचिव विद्या मोहनका के आवास पर किया गया. संध्या 07 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ हनुमानजी के दरबार में भजन-कीर्तन और भोग अर्पण किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में समिति की सक्रिय शोभा मोहनका, मीनू मोहनका, सीमा अग्रवाल, आशा संथालिया, मनीषा संथालिया, प्रीति अग्रवाल, निशा अग्रवाल, चंदा जैन एवं रीना जैन ने भक्ति संगीत के माध्यम से समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में रात्रि 08 बजे से पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय पत्रकारों को समाज में उनकी निष्पक्ष और समर्पित भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
