बीडीओ ने विकास कार्यों का लिया जायजा, एमडीएम का स्वाद भी चखा
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने गुरुवार सुबह लक्ष्मीनियां पंचायत का औचक निरीक्षण कर पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ ने वार्ड संख्या 07 और 08 के राय टोला क्षेत्र में सड़क की खराब स्थिति, कचरा प्रबंधन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित नए आवासों की जांच की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उनका समुचित लाभ मिले, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ डॉ गुप्ता मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियां भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) का स्वाद चखा और उसकी गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डॉ. गुप्ता ने कहा कि मॉर्निंग फॉलोअप कार्यक्रम के तहत उन्होंने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), डब्ल्यूपीयू, लोक शिकायत निवारण जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि रौशन कुमार झा, आवास पर्यवेक्षक शशांक कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, पंचायत सचिव सुभाष कुमार शर्मा, आवास सहायक नवीन कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहम्मद शमीम, विकास मित्र रणजीत राम सहित कई पंचायतकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
