जिला अंबेडकर संस्थान के तत्वावधान में बाबा साहेब की मनायी गयी पुण्यतिथि
उन्होंने जिस भारत की कल्पना की थी उसे साकार करना हम सबों की जिम्मेदारी है
सुपौल. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि जिला अंबेडकर संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को मनायी गयी. अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी. डीएम सावन कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. डीएम श्री कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर केवल संविधान के निर्माता ही नहीं बल्कि सामाजिक समानता के महान योद्धा थे. उन्होंने जिस भारत की कल्पना की थी उसे साकार करना हम सबों की जिम्मेदारी है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, युगल किशोर अग्रवाल, गोविंद पासवान, अमर कुमार चौधरी, रमेंद्र कुमार रमण, विजय पासवान,सूर्य नारायण राम, राहुल ठाकुर, जगन्नाथ पासवान, राजाराजा पासवान, बंटी मिश्रा, भोला पासवान, दुर्वल पासवान, दीपक गुप्ता, प्रेम कुमार, दिलीप यादव रवि राज, सुब्रत मुखर्जी, मनमन सिंह, तजमुल हक, राम पासवान, दीपक मंडल, पारस पासवान, गोलू कुमार, मणिभूषण आर्य, चांदनी पासवान सहित उपस्थित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संस्था के सचिव चंदन पासवान ने कहा कि संस्था द्वारा कई वर्षों से बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी क्रम में बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी. कहा कि दलितों, शोषितों, मजदूरों के उत्थान के लिए बाबा साहेब ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया. देश की आजादी व संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका सदा याद रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
