नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किशनपुर हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है
सुपौल. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल के तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत अभियान ” के तहत किशनपुर हाई स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने एवं इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है. युवाओं को चाहिए कि वे इससे दूर रहें और एक स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई. उपस्थित विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी एवं किशनपुर हाई स्कूल के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन का विशेष योगदान रहा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में नशा के खिलाफ एक सशक्त संदेश जा रहा है, जो आने वाले समय में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
