गला दबाकर पुत्री की हत्या का प्रयास, दामाद पर लगाया आरोप

सूचना के बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

By RAJEEV KUMAR JHA | May 28, 2025 7:02 PM

छातापुर. थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में बुधवार पूर्वाह्न एक पति द्वारा पत्नी को जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस द्वारा जख्मी अवस्था में महिला को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद डॉ शशि शंकर द्वारा जख्मी का उपचार किया जा रहा था. जख्मी भागवतपुर निवासी शेर खान की 24 वर्षीय पत्नी साजदा प्रवीण बताई गई है. सीएचसी में मौजूद जख्मी महिला की मां रौशन जहां ने दामाद पर दुपट्टा से गला दबाकर पुत्री को जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. बताया कि पांच वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से दामाद उसकी पुत्री के साथ लगातार मारपीट व प्रताड़ित करते आ रहे हैं. जबकि उपचार के दौरान मौजूद पति ने बताया कि उनसे हुई कहासुनी के कुछ देर बाद वह दुपट्टा से गले में फंदा डालकर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़कर उसे आत्महत्या करने से बचाया है. ऐसे में मामले की सच्चाई क्या है वह पुलिस के जांच के बाद ही पता चल सकेगा. इधर उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ शशि शंकर की मानें तो यह मामला सुसाइड का प्रयास करने के जैसा प्रतीत नहीं हो रहा है. महिला के सिर, गले और आंख के समीप चोट व जख्म के निशान मिले हैं. उपचार के बाद वह बिना कहे अपने परिजनों के साथ घर चली गई. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी में उपचार कराने के बाद महिला स्वस्थ होकर घर चली गई है. आवेदन मिलने पर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है