संत जेवियर्स हाई स्कूल में निष्पक्ष ढंग से वार्षिक परीक्षा संपन्न
निरीक्षकों ने बताया कि परीक्षा की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही,
सुपौल नगर परिषद स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में सोमवार को वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई. वार्षिक परीक्षा में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संत जेवियर्स्ट ग्रुप के द्वारा दो निरीक्षक प्रशांत गौरव और राकेश कुमार की नियुक्ति की गई थी. यह कदम परीक्षा की प्रक्रिया कदाचार मुक्त वातावरण में कराने को लेकर किया गया था. निरीक्षकों ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी द्वारा परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. निरीक्षकों ने बताया कि परीक्षा की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की संभावना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए. जिसकी रिपोर्ट भेज दी गयी. विद्यालय प्रबंधक राहुल आनन्द ने परीक्षा की प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकी साधनों जैसे सीसीटीवी कैमरा, ऑनलाइन निगरानी आदि का उपयोग करने की योजना बनाई थी. इस मौके पर डॉ विश्वासचंद्र मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
