सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पथों को किया जायेगा गड्ढा-मुक्त : सचिव

बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष सचिव ने आगामी बरसात के मद्देनजर सभी पथों को गड्ढा-मुक्त करने का निर्देश दिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | May 30, 2025 6:23 PM

– ग्रामीण सड़कों की स्थिति सुधारने हेतु विशेष सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक सह संवाद का आयोजन किया गया. बैठक में मधेपुरा कार्य अंचल के सभी अभियंता, संवेदक तथा सुपौल एवं मधेपुरा जिले के कनीय, सहायक एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे. बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष सचिव ने आगामी बरसात के मद्देनजर सभी पथों को गड्ढा-मुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार ग्रामीण पथ उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत आवंटित सभी पथों की मरम्मत एवं अनुरक्षण का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए. इसके अतिरिक्त, पंचवर्षीय अनुरक्षणाधीन सभी सड़कों को 10 जून 2025 से पूर्व अनुरक्षित करने का भी आदेश दिया गया, जिसे उपस्थित सभी अभियंताओं एवं संवेदकों ने सहर्ष स्वीकार किया. बैठक में विशेष सचिव मनोज कुमार ने सुपौल, त्रिवेणीगंज, वीरपुर, मधेपुरा एवं उदाकिशनगंज कार्य प्रमंडलों की लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसमें सुपौल, त्रिवेणीगंज, वीरपुर, मधेपुरा, उदाकिशनगंज में कुल 815 किलो मीटर सड़क शामिल है. इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के पश्चात कोसी बेसिन क्षेत्र में सड़क संपर्क का जाल विकसित होगा, जिससे यातायात सुगम होगा एवं क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है