पर्व की सफलता में आमजनों का सहयोग जरूरी
सभी चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी
– अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई करजाईन. करजाईन थाना परिसर में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद की अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके पर डीएसपी सुरेन्द्र मंडल भी मौजूद थे. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों ने भाग लिया. इस दौरान डीएसपी तथा थानाध्यक्ष ने कहा कि से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी एवं ईद पर्व मनाई जाएगी. इसके लिए जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से सहयोग जरूरी है. कहा कि हुड़दंग मचाने वालों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले व असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत ही पुलिस को दें. ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. साथ ही बताया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बताया कि सभी चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस मौके पर डॉ रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, अजीमुल हसन, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव, मो अखलाक, राजकुमार गुरुमैता, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, कृत्यानंद मेहता, ललित मिश्र, अब्दुल मोतलीव, रमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
