कृषि से विकास व खाद्य सुरक्षा को मिलता है बढ़ावा- बीएओ

प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 का किया गया आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | May 27, 2025 6:30 PM

कृषि देश की अर्थव्यवस्था का है मुख्य आधार- प्रखंड प्रमुख – प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 का किया गया आयोजन त्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख काजल देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार रवि, कॉमरेड जयनारायण यादव, मुखिया राजेश यादव, किसान राजेन्द्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने की. प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. किसानों की किसानी पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार रवि ने कहा कि कृषि विकास, खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा, ग्रामीण विकास, किसानों के आर्थिक विकास एवं उनकी फसलों के लिए समर्थन और प्रोत्साहन, खरीफ फसलों के महत्व और उनकी उत्पादकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रति वर्ष खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाता है. बीएओ ने कहा कि खरीफ फसलें वे फसलें होती हैं जो मानसून के मौसम में उगाई जाती हैं. जिनमें धान, डेंचा,मक्का, बाजरा, ज्वार आदि शामिल है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा आत्मा व उद्यान से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई. महोत्सव में कृषि समन्वयक अरविन्द कुमार, सुनील कुमार व रमेश कुमार रमण द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषि यांत्रीकरण योजना, बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बागवानी विकास योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, फसल बीमा योजना आदि योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. कुछ किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज पॉकेट देकर बीज वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में विमल यादव,अरुण यादव, योगानंद कुमार योगेश, बजरंग चौधरी, हरिनारायण सरदार, आशुतोष आनंद, मनीष कुमार, हेमंत कुमार, वासुदेव चौहान, गजेन्द्र यादव, विशाल कुमार,अंबुज कुमार, डोमी यादव,बमबम कुमार, सुरेन्द्र कुमार दास सहित किसान सलाहकार, कृषि कर्मी आदि उपस्थित थे. हर भारतीय के थाली में हो बिहार का व्यंजन किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि किसान प्रकृति के सच्चे सहचर हैं. वे अपने श्रम से संसार का पेट भरता है. प्रधानमंत्री का उद्देश्य किसानों की आमदनी दुगुनी हो तथा मुख्यमंत्री जी का सपना हर भारतीय के थाली में एक व्यंजन बिहार का हो. इन्हें साकार करने के लिए किसानों को किसानी का नवीनतम गुर सिखना आवश्यक है. अपनी खुशहाली के लिए उत्तम बीज, जैविक खाद्य व वैज्ञानिक तकनीकी का उपयोग करे. सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों का किसान पहचान पत्र बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा खेत में खून पसीना बहाकर देशवासियों की पेट भरने वाले किसानों के सम्मान के लिए डीबीटी माध्यम से तीन समान किस्तों में छह हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रति वर्ष प्रदान की जा रही है. यह छोटे और सीमांत किसानों को सरकार का बहुत बड़ा तौफा है. इसके लिए किसानों को पंजीकृत होना अनिवार्य है. पीएम किसान पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र और भूमि रिकार्ड संबंधित दस्तावेज का होना आवश्यक है. स्वयं के नाम से राजस्व रसीद व जमाबंदी कायम रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है