चिमनी भट्ठों पर प्रशासन की सख्ती, सभी श्रमिकों का श्रम कार्ड अनिवार्य

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

By RAJEEV KUMAR JHA | December 30, 2025 6:31 PM

– संचालकों को दिए सख्त निर्देश सुपौल. खनन एवं श्रम विभाग के निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी पुष्पा कुमारी द्वारा त्रिवेणीगंज व जदिया क्षेत्र में संचालित चिमनी भट्ठों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान श्रम पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज भी निरीक्षण दल के साथ उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में भट्ठों में मिट्टी के उपयोग से संबंधित खनन नियमों तथा कार्यरत श्रमिकों से जुड़े श्रम कानूनों के पालन की विस्तृत समीक्षा की गई. प्रशासन ने भट्ठा संचालकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक श्रमिक का श्रम कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाया जाए, बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाए व चिमनी भट्ठों में मिट्टी के प्रयोग के लिए विधिसम्मत माइनिंग प्लान तैयार कर उसकी स्वीकृति प्राप्त की जाए. निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित भट्टा संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन एवं श्रम नियमों की अनदेखी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नियमों का पालन करने वाले संचालकों ने इसे सकारात्मक पहल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है