शीतलहर को लेकर प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक प्रभावित गरीब,असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचना है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 21, 2025 6:45 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए बीते दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण प्रशासन ने शनिवार के शाम से ही 07 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तत्काल कुल 07 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही, कोसी निरीक्षण भवन सरायगढ़, विश्वकर्मा चौक भपटियाही, सरायगढ़ रेलवे स्टेशन, मस्जिद चौक सरायगढ़, नारायणपुर रेलवे हॉल्ट, पिपरा खुर्द चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है. सीओ ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अन्य विभिन्न चौक चौराहे पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक प्रभावित गरीब,असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है