अवैध पार्किंग पर प्रशासन का शिकंजा, यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला गया 70 हजार रुपया जुर्माना

इस कार्रवाई में ट्रैफिक थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद भी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मौजूद रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | December 16, 2025 5:45 PM

सुपौल. हर में सड़कों पर यत्र-तत्र वाहनों के खड़े किए जाने और अवैध पार्किंग के कारण उत्पन्न जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के निर्देश पर विशेष यातायात अभियान चलाया गया. यह अभियान सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग सहित शहर के आसपास के प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया. अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब तीन दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई तथा सभी पर जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई में ट्रैफिक थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद भी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मौजूद रहे. अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा महावीर चौक पर लगभग एक घंटे तक विशेष रूप से अनियंत्रित एवं अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वाहनों से लगभग 70 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कहा कि सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने से आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई होती है और अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि एंबुलेंस, अग्निशमन जैसी आवश्यक सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाजार या किसी अन्य कार्य से आने वाले लोग अपने वाहन सड़क से हटाकर निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें, अन्यथा जुर्माना और कानूनी कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान के दौरान सभी ई-रिक्शा चालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वे सवारी चढ़ाने और उतारने के समय अपने वाहन सड़क से हटाकर ही खड़े करें. साथ ही यातायात थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अनियंत्रित एवं नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई एवं जुर्माना सुनिश्चित किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है