शीतलहर से राहत के लिए प्रशासन सतर्क: चौराहों से स्टेशन तक जले अलाव

जिले के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 20, 2025 6:32 PM

सुपौल. जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों में आम लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है. इस क्रम में अंचलाधिकारियों द्वारा जिले के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक प्रभावित गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना है. रात के समय खुले स्थानों पर रहने वाले, यात्रा करने वाले यात्री, रिक्शा चालक, मजदूर और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था बड़ी राहत साबित हो रही है. जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी करें और समय-समय पर ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्थान पर अलाव बुझने या व्यवस्था में कमी की स्थिति उत्पन्न न हो. प्रशासन का कहना है कि ठंड के इस दौर में आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शीतलहर की स्थिति पर जिला स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है. मौसम की गंभीरता को देखते हुए यदि आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त अलाव, कंबल वितरण एवं अन्य राहत उपाय भी किए जाएंगे, साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से देर रात बाहर निकलने से बचें और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं. जिला प्रशासन की इस सक्रिय पहल से आम लोगों में संतोष देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है