अंचल कार्यालय में जमीन विवाद को उलझाने का लगाया आरोप

जमीन संबंधित विवादों को सुलझाने की जगह उलझाने का कार्य हो रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | January 16, 2026 7:33 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित लोरिक विचार मंच के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि सुपौल अंचल में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. जमीन संबंधित विवादों को सुलझाने की जगह उलझाने का कार्य हो रहा है. दाखिल-खारिज, परिमार्जन, वासगीत पर्चा एवं सर्वे के नाम पर मोटी रकम लिया जा रहा है. उन्होंने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विशेष निगरानी इकाई, सीआईडी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आदि से शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है