अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला

कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में पुतला दहन किया है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 14, 2025 7:19 PM

वीरपुर. अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज के मुख्य द्वार पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति विमलेदु शेखर झा का पुतला फूंका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्य ने बताया कि स्नातक और स्नात्तकोत्तर का परीक्षा केंद्र वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में नहीं देकर 70 किमी दूर सुपौल के महिला कॉलेज में देना और सुपौल का परीक्षा केंद्र मधेपुरा में देना छात्रहित में नहीं है. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में पुतला दहन किया है. मौके पर अभिषेक पाठक, शिवजी कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है