सपना था सिपाही बनने का, दौड़ते-दौड़ते टूट गई सांसें, बिहार में युवक की दर्दनाक मौत

Bihar News: सुपौल जिले में सिपाही बनने का सपना संजोए एक युवक की रनिंग के दौरान मौत हो गई. 27 वर्षीय सोनू कुमार होमगार्ड बहाली की तैयारी कर रहा था और रोजाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था. गुरुवार सुबह दौड़ते समय वह बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी जान चली गई.

By Abhinandan Pandey | April 17, 2025 12:56 PM

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में एक युवक की रनिंग के दौरान मौत हो हो गयी. उसका सपना सिपाही बनने का था. युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के बीम टोला निवासी महेश्वरी ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. उसने हाल ही में होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन दिया था और बीते 15 दिनों से फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था.

इसके लिए उसने एक स्थानीय ट्रेनिंग एकेडमी में भी एडमिशन लिया था. हर दिन सुबह शहर के आउटडोर स्टेडियम में दौड़ लगाने जाया करता था. गुरुवार सुबह भी वह प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था, लेकिन दौड़ के दौरान ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोनू ग्रुप के साथ दौड़ रहा था और जैसे ही वह दूसरे राउंड में पहुंचा, उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा. दौड़ में शामिल बाकी युवकों ने तुरंत उसे उठाया और आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह खबर जब उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया.

गांव में छाया मातम, टूट गया परिवार

सोनू की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. वह अपने घर का होनहार बेटा था और सबको उम्मीद थी कि वह नौकरी पाकर परिवार का सहारा बनेगा. लेकिन उसकी अचानक हुई मौत ने सबको झकझोर दिया है. परिजन सदमे में हैं और उसकी मां व अन्य सदस्य बेसुध हैं.

(सुपौल से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट)

Also Read: नालंदा में मां-बेटी की हत्या की पूरी कहानी: 28 अप्रैल को थी पूनम की शादी, एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया