तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

मोतीपुर पंचायत के फकीरना चौक के आगे कब्रिस्तान के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 15, 2025 6:42 PM

– मोतीपुर पंचायत के कब्रिस्तान के पास रविवार देर शाम की घटना – घटना के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच करजाईन बाजार मोतीपुर पंचायत के फकीरना चौक के आगे कब्रिस्तान के पास रविवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरिराहा पंचायत के दवा दुकानदार चन्द्रभूषण सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह (32) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि चंदन रविवार की देर शाम बाइक से अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान मोतीपुर पंचायत के फकीरना चौक के आगे कब्रिस्तान के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने आनन-फानन में घायल को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चंदन सिंह दो भाईयों में सबसे बड़ा था. वह अपने पीछे पत्नी सपना सिंह, 5 वर्षीय पुत्र अबयांश एवं 3 वर्षीय पुत्री डुग्गु को छोड़ गया है. इस घटना से गांव में मातम पसरा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है