रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार की अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

हृदयविदारक घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 15, 2025 6:53 PM

– जिंदगी मौत से जुझ रहा छोटा पुत्र – पिता और बेटे की असमय मौत से गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा – मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 327 ई को तीन घंटे रखा जाम सुपौल एनएच 327 ई पर सुपौल–पिपरा मुख्य मार्ग में गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पिता और पुत्र को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हृदयविदारक घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा. हादसा सोमवार सुबह करीब 5.50 बजे हुआ. मृतकों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनिया संन्यासी टोला, वार्ड संख्या 05 निवासी 46 वर्षीय राममोहन गोस्वामी और उनके पुत्र 26 वर्षीय रोहित गोस्वामी के रूप में की गई है. दोनों पिता-पुत्र अपने परिवार की आजीविका का सहारा थे. बताया जा रहा है कि रोहित अपने पिता राममोहन गोस्वामी और भाई मंटून उर्फ राहुल के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए घर से सुपौल की ओर आ रहा था. इसी दौरान जब गौरवगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया. तेज रफ्तार से आ रही थी बस प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बेहद तेज थी. अचानक हुई इस टक्कर में राममोहन गोस्वामी और उनके पुत्र रोहित सड़क पर गिर पड़े और बस के पहियों के नीचे आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा पुत्र मंटून उर्फ राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मंटून को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मचा कोहराम घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए. मृतकों के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. एक ही परिवार के दो सदस्यों की एक साथ हुई मौत ने सभी की आंखें नम कर दी. मां, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों का कहना था कि राममोहन गोस्वामी एक मेहनती व्यक्ति थे. अपने परिवार को मेहनत-मजदूरी कर पाल रहे थे. बेटे रोहित से परिवार को भविष्य की उम्मीदें थी. लेकिन एक पल में सब कुछ खत्म हो गया. आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच 327 ई को गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतक परिवार को उचित मुआवजा, घायल के समुचित इलाज और दोषी बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण सुपौल-पिपरा मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व पिपरा थाना पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें परिजनों की चीख-पुकार देखकर नम हो गई. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि बस चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. तब जाकर यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. वहीं, फरार बस और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आये दिन होती है घटना स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 327 ई पर गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के आसपास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. तेज रफ्तार बस और भारी वाहन बिना किसी डर के दौड़ते हैं. न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही पर्याप्त यातायात संकेत. सुबह और शाम के समय यह इलाका हादसों के लिए बेहद संवेदनशील हो जाता है. लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर ठोस सड़क सुरक्षा उपाय करने की मांग की है. बालू व गिट्टी लदा ट्रक का है अड्डा जिस स्थान पर घटना घटित हुई है. वहां सुबह से शाम तक दर्जनों बालू व गिट्टी लदी ट्रक खड़ी रहती है. जिस कारण हर वक्त वहां हादसे की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने उक्त स्थल से ट्रक ठहराव पर विराम लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है