630 बोतल देसी नेपाली शराब जब्त
सिमरी गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे से 630 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद कर भपटियाही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
सरायगढ़. एसएसबी नरपतपट्टी 45वीं वाहिनी के उप निरीक्षक धीरज सिंह के द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे से 630 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद कर भपटियाही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि नरपतपट्टी 45वीं वाहिनी उप निरीक्षक धीरज सिंह के लिखित आवेदन पर पूर्वी कोसी तटबंध के 22.70 किलोमीटर स्पर से सात प्लास्टिक के बोरा में छिपा कर रखे हुए 630 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद कर भपटियाही थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 257/ 25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
