509 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

इस सफल अभियान में एसएसबी के उप निरीक्षक रमेश चंद्र और अन्य जवानों की अहम भूमिका रही

By RAJEEV KUMAR JHA | May 28, 2025 8:07 PM

वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी पर रोक लगाते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बुधवार सुबह सीमा चौकी न्योर की नाका ड्यूटी के दौरान 509 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई और दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 229/9 के समीप, भारत की सीमा में लगभग 500 मीटर अंदर की गई. जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति कुछ सामान लेकर छुपे रास्ते से नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं. संदेह होने पर जवानों ने बिना देर किए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा. तलाशी में दोनों के पास से कुल 509 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 152.7 लीटर थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने अपनी पहचान शिव कुमार मुखिया और जीवा लाल मुखिया ग्राम- जीतोगा, थाना आंध्रमठ, जिला मधुबनी के रूप में की. पूरे मामले की कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद जब्त शराब और गिरफ्तार तस्करों को संबंधित आंध्रमठ थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस सफल अभियान में एसएसबी के उप निरीक्षक रमेश चंद्र और अन्य जवानों की अहम भूमिका रही. कमांडेंट गौरव सिंह ने जवानों की तत्परता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में तस्करी को रोकने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है