वीरपुर में 35 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक
पांच वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत ड्राप दिया जाना है.
वीरपुर 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर अनुमंडल अस्पताल से सोमवार को जागरुकता रैली निकाली गई. इसके माध्यम से लोगों को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी गई. पीएचसी के लेखापाल सुशील कुमार ने बताया कि पहले यह अभियान 14 दिसंबर से होना था, लेकिन विभागीय निर्देश के आलोक में अब 16 से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान होना है. इसमें शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत ड्राप दिया जाना है. बताया कि अभियान की सफलता को लेकर 91 हाउस टू हाउस टीम, 26 ट्रांजिट और 31 सुपरवाइजर की टीम काम करेंगी. पूरे प्रखंड क्षेत्री में लगभग 35 हजार बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाया जाना है. रैली में बीएचएम विवेक रंजन, बीसीएम राम विलास, बीएमसी शिवानी देव, डब्लूएचओ के नागेश्वर प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
